India seamer Bhuvneshwar Kumar hinted that they might limit the usage of saliva to shine the white ball during the first ODI against South Africa on Thursday as a precautionary measure in the wake of the deadly Novel Coronavirus outbreak.
भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने संकेत दिए हैं कि घातक नोवेल कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार को यहां होने वाले पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में वे सफेद गेंद को चमकाने के लिए लार का इस्तेमाल सीमित कर सकते हैं। भुवनेश्वर ने हालांकि कहा कि इस पर फैसला बुधवार को बैठक के दौरान टीम डाक्टर करेंगे।
#INDvsSA #1stODI #BhuvneshwarKumar